वर्षा जल संचयन हेतु तालाब का प्रस्ताव | |||
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण में मिटटी की सामान्य रूप से बहुत आवश्यकता होती है। इसके लिये अच्छी खेती योग्य भूमि से मिटटी ली जाती है, जिससे वह क्षेत्र खेती के लिये अनुपयोगी हो जाता है। वहीं पर यह देखा गया है कि शहर, कस्बे एवं गांव में बहुत सारे तालाब की जमीनों में अतिक्रमण हो रहा है। सामान्य रूप से मनरेगा के अंतर्गत तालाब एवं पोखरों के कार्य कराये जाते हैं तथा उनकी गुणवत्ता बहुत ही दयनीय होती है। उपरोक्त दोनों समस्यायों से साथ-साथ निपटना सम्भव है अगर तालाबों की खुदाई मशीनों से करायी जाये और उससे निकलने वाली मिटटी को बेंच दिया जाये। इससे तालाबों की खुदाई मुफ्त में हो जायेगी तथा इससे कुछ आय भी प्राप्त हो जायेगी। इन तालाबों को वर्षा जल से नालों एवं नदियों के माध्यम से भरा जाना चाहिये, इससे न केवल वर्षा जल का संग्रहण होगा बल्कि भूजल स्तर बढाने में भी सहायता मिलेगी। वर्षा काल के अलावा नदियों में पानी की कमी एवं प्रदूषण रोकने में सहायता मिलेगी। इस प्रकार अगर प्रदेश में सभी तालाब और पोखरों की खुदाई सुनिश्चित कर ली जाये तो प्रदेश में जल की कमी स्वतः ही समाप्त हो जायेगी तथा कोई डार्क जोन इत्यादि भी नहीं रहेंगे।
उपरोक्त प्रयास से होने वाले लाभ
सावधानियां
|
|||
|